• img-fluid

    पेरा मेडिकल स्टॉफ और सीएमएचओ कार्यालय के बीच छिड़ा शीत युद्ध

  • October 05, 2020

    उज्जैन । राज्य शासन द्वारा बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, शा.माधवनगर में इन दिनों हालात ठीक नहीं है। पूरे संभाग के सबसे बड़े कोरोना उपचार के शासकीय हॉस्पिटल में पेरा मेडिकल स्टॉफ और सीएमएचओ कार्यालय के बीच शीत युद्ध चल रहा है। हालात ऐसे बन गए कि दो दिन पूर्व पेरा मेडिकल स्टॉफ ने हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा का घेराव कर दिया। सख्त विरोध के बाद जो बातें स्टॉफ ने डॉ.शर्मा से कही वे चौंकाने वाली तो थी ही, सीएमएचओ कार्यालय पर मनमानी की अंगुलियां भी उठ रही थी। इसके सीसीटीवी फुटेज भी केमरे में कैद हो गए।
    चरक भवन के पांचवे माले पर खोले गए कोविड केयर सेंटर के लिए भर्ती प्रक्रिया सीएमएचओ कार्यालय द्वारा प्रारंभ की गई। इस भर्ती प्रक्रिया के बाद जब कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने की बात आई तो शा.माधवनगर में मार्च माह से अभी तक काम कर रहे पेरा मेडिकल स्टॉफ को चरक भवन में कोविड केयर सेंटर भेजने के आदेश आ गए। वहीं नए स्टॉफ को शा.माधवनगर में पदस्थ कर दिया गया। जब आदेश आए तो सीनियर स्टॉफ ने नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि जब कोई भी ड्यूटी को तैयार नहीं था, वे काम करते रहे। अब उन्हे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है। इसका कारण भी नहीं बताया जा रहा है। वहीं कुछ सीनियर स्टॉफ पर जूनियर को प्रभारी बनाकर बैठा दिया गया। यही कारण रहा कि दो दिन पूर्व स्टॉफ के अधिसंख्य लोगों ने हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा का उनके कक्ष में घेराव कर दिया। करीब एक घण्टे तक डॉ.शर्मा अपने कक्ष में बंद से रहे, हालांकि उनके समझाने का कोई फर्क नहीं हुआ। सीएमएचओ कार्यालय के प्रति नाराजगी दर्शा रहे स्टॉफ ने अपनी नाराजगी दिखाई ओर बाद में चला गया।
    इस संबंध में डॉ.भोजराज शर्मा ने कहाकि स्टॉफ अपनी बात रखने आया था। उन्हे बता दिया कि पदस्थी और ट्रांसफर की सूची सीएमएचओ कार्यालय द्वारा बनाई गई है। वे सीएमएचओ से चर्चा करें। उन्होने कहाकि उनसे किसी ने इस बारे में नहीं पूछा। यह जवाब भी सीएमएचओ ही देंगे।
    जबकि सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया नियम अनुसार हुई है। किसे कहां पदस्थ करना है,यह प्रशासनिक विषय है। काम करना है, कहीं भी करें।

    Share:

    महाकाल मंदिर में सशुल्क दर्शन व्यवस्था का हो रहा विरोध

    Mon Oct 5 , 2020
    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक सुजानसिंह रावत के नए फरमान ने श्रद्धालुओं के बीच तीखे विरोध के स्वर छेड़ दिए हैं। आदेश जारी किए हैं कि जो श्रद्धालु ऑन लाइन दर्शन का पंजीयन करवाए बगैर दर्शन करने आता है तो उसे 100 रू. की रसीद कटवाना होगी, तभी उसे दर्शन करवाए जाएंगे। लोगों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved