- कल रात हुई दुर्घटना में मौत-चालक वाहन लेकर भाग निकला-कार के पुर्जे पड़े मिले
उज्जैन। कल रात पाटपाला के कोल्ड स्टोरेज का कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाईक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मक्सीरोड पर श्री सिंथेटिक्स के समीप तेज गति से आई कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि कार चालक वाहन सहित भाग निकला। कार की टूटी स्टेपनी और अन्य पुर्जे मौके पर पड़े मिले जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना अधिक जोरदार हुई थी। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर निवासी जितेन्द्र पिता हीरालाल उम्र 32 साल पाटपाला स्थित कोल्ड स्टोरेज में काम करता है।
कल रात 10 बजे के करीब वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बाईक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। रास्ते में श्री सिंथेटिक्स के समीप तेज गति से आई कार के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर कार के पुर्जे टूटे मिले हैं तथा एक स्टेपनी भी जब्त हुई है जिससे पता चल रहा है कि कार तेजगति से थी और दुर्घटना जोरदार हुई है। पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस आज सीसीटीवी फुटेज देखकर टक्कर मारने वाली कार का पता लगाएगी।