भोपाल। दिवाली (Diwali) समाप्त होते ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ठंड (cold) की चपेट में आ गया है। कल पचमढ़ी (Pachmarhi) में तापमान 9 डिग्री तक लुढक़ गया, वहीं इन्दौर (Indore), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), उज्जैन (Ujjain) सहित लगभग सभी महानगरों (metros) में भी रात के तापमान (temperature) में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार पहाड़ी राज्यों (hill states) में लगातार बर्फबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं (snowy winds) के कारण मैदानी क्षेत्रों का तापमान तेजी से लुढक़ रहा है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों में तापमान में तेज गति से गिरावट दर्ज हो रही है। पचमढ़ी में सर्वाधिक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां रात तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं रायसेन, मंडला और पिपरिया (Pipariya) में भी ठंड ने नया रिकार्ड बनाया है। उधर भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर (Gwalior) में भी ठंड बढ़ी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved