कड़ाके की सर्दी ने बदली दिनचर्या, स्वास्थ्य पर पढ़ रहा विपरीत असर
इन्दौर। जनवरी के आखिरी सप्ताह में इंदौर सहित मालवा में कड़ाके की सर्दी का जोरदार असर दिख रहा है। मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव के बाद सामान्य से कम तापमान को लेकर हृदय रोगियों की चिंता बढ़ गई है। शीत का प्रकोप हृदय रोगियों के लिए घातक साबित हो रहा है, इसलिए हृदय रोगियों को इस मौसम में अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
पिछले 5 दिनों से रात का तापमान 8 डिग्री के करीब चल रहा है, जो कि सामान्य से तीन से चार डिग्री कम बताया जा रहा है। कड़ाके की सर्दी का इन्दौरियों को लंबे समय से इंतजार था, लेकिन सामान्य से ज्यादा पारा लुढक़ जाने से हृदय रोगियों की समस्या बढ़ गई है। डॉक्टरों की मानें तो इस मौसम में खान-पान बदल जाने से एनजीटी का खतरा बढ़ जाता है और धमनियां ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। नियमित वह भी इस मौसम में नहीं हो पाता। इसके कारण हृदय रोगियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। तापमान की बात करें तो रात का तापमान 9 डिग्री के नीचे चल रहा है, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री कम 22 डिग्री करीब बताया जा रहा है। हृदय रोगियों को इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved