नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और आसपास के इलाकों में ठंड ने दस्तक (Cold knocked) दे दी है। रात से ही कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास (Feeling of slight cold) होने लगा है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board.+ CPCB) के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई है और शहर में वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। इसके अलावा, पंजाब के लुधियाना और बठिंडा में रात के समय धुंध की चादर देखी गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम के कुछ इलाकों में भी सुबह-सुबह धुंध का एहसास लोगों को हुआ। इसके अलावा, बिहार में भी गांव से लेकर शहरों तक सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था। उत्तर प्रदेश और अन्य मैदानी राज्यों में भी सुबह के समय कोहरा छाया रहा।
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने मौसम की वर्तमान प्रवृत्ति और सर्दी के आने में हो रही देरी के बारे में कहा, ‘‘हर साल मौसमी हवाओं और तापमान में गिरावट की एक प्रवृत्ति सर्दियों की शुरुआत के साथ बनती है। लेकिन इस साल वे स्थितियां अभी तक नहीं बनी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी हवा का प्रवाह और पश्चिमी विक्षोभ अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुए हैं। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि 17 नवंबर के आसपास यह प्रवृत्ति बदल जाएगी जिसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।’’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय कोहरे की एक परत छाई रही। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 96 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने तथा आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बंगाल में कब दस्तक देगी ठंड
वहीं, आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक “असामान्य परिसंचरण पैटर्न” ने पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के प्रवेश के लिए आदर्श परिस्थितियां उत्पन्न की हैं, हालांकि सर्दी के मौसम की शुरुआत का कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। रात के समय के तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने कहा कि हिमालय क्षेत्र (उत्तर) और गंगीय बंगाल (दक्षिण) में रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि, यह गिरावट शुक्रवार से पहले होने की संभावना नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved