img-fluid

SBI की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, सीबीआई कर रही जांच 

April 19, 2022

नई दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)Central Bureau of Investigation (CBI) ने राजस्थान (Rajasthan) के मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji) में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) State Bank of India  की एक शाखा की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले की जांच संभाल ली है. एसबीआई ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) का रुख किया था क्योंकि गायब हुई राशि तीन करोड़ रुपये से अधिक है जो कि एजेंसी की जांच की मांग के लिए जरूरी है.


उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने राजस्थान पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लिया है. यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने प्रारंभिक जांच के बाद सिक्कों की गिनती करने का फैसला किया, जिसमें बैंक में रखी नकदी में विसंगति का संकेत मिला था.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गिनती करने वाले निजी वेंडर के कर्मचारियों को 10 अगस्त 2021 की रात गेस्ट हाउस में धमकाया गया, जहां वह ठहरे थे और सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा गया.

 

Share:

उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ जमीनी एवं हवाई अभियान शुरू

Tue Apr 19 , 2022
तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकर (Turkish Defense Minister Hulusi Aker) ने घोषणा की कि तुर्की ( Turkey) ने उत्तरी इराक (Northern Iraq) में कुर्द लड़ाकों (Kurdish militias) के खिलाफ एक नया जमीनी एवं हवाई अभियान (Ground and Air operations) शुरू किया है। इसी संदर्भ में तुर्की के विमानों और तोपों (Aircraft and Artillery) ने कुर्दिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved