उज्जैन। नगरीय निकाय की चुनाव की घोषणा के साथ ही बुधवार से आचार संहिता लागू हो गई है। उज्जैन नगर निगम में महापौर एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सहयोग के लिये महापौर पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्टर न्यायालय कक्ष द्वितीय तल खण्ड द कक्ष क्रमांक-2 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुअंकिता धाकरे को नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार सुप्रियंका मिमरोट, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग डॉ.अनुराधा सकवार, व्याख्याता डॉ.मोहम्मद शाहिद नागौरी, मनोज कुमार नीमा, विद्युत विभाग के सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र रुण्डवाल एवं भृत्य राकेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम के वार्ड-1 से 11 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष द्वितीय तल खण्ड स कक्ष क्रमांक-3 में अपर कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार अनिल मोरे, व्याख्याता प्रकाश तिवारी, किशोर कुमार चंदन, विद्युत विभाग के सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र कुमार शर्मा, कृषि उपज मंडी के सहायक ग्रेड-3 रवीन्द्रसिंह सोलंकी एवं भृत्य कमलेश भोपाले को नियुक्त किया गया है। इसी तरह वार्ड-12 से 22 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल खण्ड द के कक्ष क्रमांक-2 में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के कक्ष में अपर कलेक्टर आशीष पाठक को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार नजूल राधेश्याम पाटीदार, लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक सुमित शर्मा, व्याख्याता कमल कुमार माहेश्वरी, योगेंद्र कुमार कोठारी, लोनिवि के सहायक ग्रेड-3 विकास वासेन एवं भृत्य अनिल परिहार को नियुक्त किया गया है। इसी तरह वार्ड-23 से 33 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल खण्ड द कक्ष क्रमांक-7 में अपर कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में संयुक्त कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती प्रीति चौहान, व्याख्याता अब्दुल रज्जाक खान, सहायक ग्रेड-2 राजेश सोहनी, चेतन परमार, संतोष परमार एवं भृत्य अशोक बैरागी को नियुक्त किया गया है। वार्ड-34 से 44 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल खण्ड स कक्ष क्रमांक-3 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोठी महल के न्यायालय कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी जगदीश मेहरा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, शिक्षक लोकनाथ मिश्र, सहायक ग्रेड-2 जगदीशचंद्र शर्मा, मनोहरसिंह बैस, सहायक ग्रेड-3 ओमप्रकाश जोशी एवं भृत्य राजकुमार चौहान को नियुक्त किया गया है। वहीं वार्ड-45 से 54 तक के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल खण्ड स कक्ष क्रमांक-1 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन शहर के न्यायालय कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन शहर संजीव साहू को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते, अशोक गेहलोत, रवीन्द्र डाकवाले, आनन्दसिंह कुशवाह, प्रतीक यादव एवं भृत्य भगवान सिंह को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा इसके अलावा रिजर्व में अनुविभागीय अधिकारी गोविन्द दुबे को रखा है। इनके सहयोग के लिये रिंकू अर्गल, पंकज तिलवरकर, मुकेश डाबी, अजय पारिया एवं भृत्य अजय कुर्मी को रिजर्व में रखा है। दल में अतिरिक्त अधिकारी-कर्मचारियों की आवश्यकता होने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने स्तर से भी ड्यूटी लगा सकते हैं। यह आदेश आचार संहिता लागू होने के दिनांक से प्रभावशील हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved