• img-fluid

    Skin Care Tips : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए फायदेमंद है नारियल पानी, जानिए कैसे

  • June 20, 2021

    डेस्‍क। गर्मियों के मौसम में धूप, हवा और प्रदूषण से बचने के लिए त्वचा की देखभाल करना जरूरी है. इस मौसम में ड्राइनेस, रेडनेस और खुजली आदि की समस्या होता है. इसके अलावा मुंहासे और पिंपल्स भी हो जाते हैं. इन समस्यों से छुटकारा पाने के लिए त्वचा का खास खयाल रखने की जरूरत होती है. गर्मी में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाता है.

    नारियल पानी सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाएं जाते हैं. आप इसका इस्तेमाल नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह कर सकती हैं. इसके अलावा त्वचा को जवां रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं नारियल पानी का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में कैसे कर सकते हैं.

    नारियल पानी फेस टोनर
    नारियल पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप नारियल पानी को फेस टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक पैन में थोड़ा सा पानी डालकर उबालें और उसमें ग्रीन टी मिलाएं. करीब दो मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. इसके बाद ग्रीन टी को छानकर अलग कर दें और पानी ठंडा होने दें. जब पानी अच्छे से ठंडा हो जाएं तो इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 3 चम्मच नारियल पानी डालें. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर रखें. रोजाना सुबह चेहरे को साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें.

    नारियल पानी फेस पैक
    नारिल पानी का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर डालें और उसमें एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक छोटी चम्मच नारियल पानी डालें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें. ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

    नारियल पानी फेसवॉश
    नारियल पानी से फेसवॉश बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच शहद, 1 छोटा चम्मच नारियल पानी और 1 बड़ा चम्मच केमिकल फ्री फेस वॉश डालकर मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.

    Share:

    योग की नित्यता ही संसार को रख सकती है निरोग

    Sun Jun 20 , 2021
    सियाराम पांडेय ‘शांत’ दुनिया भर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत में योग दिवस को लेकर कुछ अलग ही उत्साह है। वर्ष 2015 में पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। तब भी योग दिवस सद्भाव और शांति की अवधारणा पर केंद्रित था। इस साल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved