पार्मा। अमेरिकी युवा महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ एमिलिया-रोमाग्ना ओपन के सेमीफाइनल (Coco Gough Emilia-Romagna Open semi-finals) में पहुँच गई हैं।
(Amanda Anisimova) नवीनतम डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 30वें स्थान पर पहुंची गॉफ ने एक रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया,जहां उनका सामना दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी कतेरीना सिनाकोवा से होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved