• img-fluid

    होटल मशाल में चल रही थी कॉकटेल पार्टी, FIR के साथ बार लाइसेंस निरस्त

  • June 05, 2021

    इंदौर। लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के मामले में पुलिस-प्रशासन ( Police-Administration) द्वारा जहां कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, तो कल रात होटल मशाल (Hotel Mashal) जो कि अब रेड मैपल ( Red Maple) के नाम से जानी जाती है, वहां पर शादी समारोह की कॉकटेल पार्टी (Cocktail Party) चल रही थी, उस पर भी कार्रवाई की गई। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर किशनगंज पुलिस के साथ आबकारी विभाग ने होटल पर छापा मारा और 30 से 40 लोग पार्टी मनाते मिले। शराब के साथ खाद्यान्न सामग्री और अन्य चीजें जब्त की गई।


    अभी प्रशासन द्वारा शादी या ऐसे किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं दी जा रही है। सिर्फ शवयात्रा या उठावने के लिए ही गिनती के लोगों को अनुमति मिल रही है। दूसरी तरफ चोरी-छुपे पार्टी फार्म हाउस या होटलों में आयोजित की जा रही है। ऐसी ही सूचना प्रशासन को कल राऊ क्षेत्र में ग्राम पान्दा में पहाड़ी पर बनी रेड मैपल होटल के संबंध में भी मिली, जहां पर शादी समारोह की कॉकटेल पार्टी (Cocktail Party) चल रही थी। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  के मुताबिक इस संबंध में जब मौके पर पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम को भेजा गया तो पार्टी चलती हुई मिली। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा, सीएसपी पुनित गहलोत और तहसीलदार सुनील जायसवाल के साथ ही आबकारी उपायुक्त राजनारायण सोनी की टीम ने यह कार्रवाई की। आयोजनकर्ता और होटल संचालक के खिलाफ भी पुलिस ने 188 धारा के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की और कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने होटल को दिया गया बार लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। वहीं आज हालांकि लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें भी बंद करवाई गई है। वहीं दूसरी तरफ आबकारी आयुक्त ने भी सोम डिसलरी रायसेन का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। वहीं किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मालिक निशित जैन सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बार मैनेजर बेनसिंह और होटल मैनेजर सौरभ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि व्यवस्था देखने वाली एक महिला मैनेजर को भी आरोपी बनाया है। अब मालिक, महिला मैनेजर और एक अन्य की तलाश है। यहां भारी मात्रा में शराब भी मिली थी, जिसे जब्त कर लिया गया।


    5 दुकानों को किया सील
    आयुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को किए गए अनलॉक (Unlock) के पश्चात चिन्हित दुकानों को ही सामान विक्रय करने की अनुमति दी गई है इसके विपरीत दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए सामान का विक्रय करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। आयुक्त के निर्देशन में जोन क्रमांक 14 के झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की गाइडलाइन के संबंध में क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि झोन 14 वार्ड 84 द्वारकापुरी 60 फिट रोड पर गयात्री किराना स्टोर पर निर्धारित समय के पश्चात पश्चात भी सामान विक्रय करने एवं प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए ग्राहकों की भीड़ लगाने पर गायत्री किराना स्टोर को को सील किया गया।

    Share:

    डॉक्टरों की नुक्कड़ नौटंकी, थालियां बजाकर विरोध

    Sat Jun 5 , 2021
    छठे दिन भी जारी है हड़ताल, अस्पतालों में हो रही परेशानी इंदौर।  मरीजों की बिगड़ती हालत से बेखबर जूनियर डॉक्टरों (junior doctors) की हड़ताल जहां जारी है, वहीं सरकार भी उनकी मांगों को तवज्जो नहीं दे रही है। कल एमवाय अस्पताल (MY hospital) में जूडा ने नुक्कड़ नाटक और थालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved