इंदौर। देश के नामी होटल ब्रांड रेडिसन के इंदौर स्थित होटल में कल दोपहर खाने की टेबलों के पास कई सारे कॉकरोच दौड़ रहे थे। इन्हें देख मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की। मामले की शिकायत मिलने पर एफएसएसएआई द्वारा होटल को नोटिस भी जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दोपहर रेडिसन ब्लू होटल में एक टीवी चैनल के नए शो का प्रमोशन इवेंट आयोजित किया गया था। इसमें शो के सितारों सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग और मीडियाकर्मी मौजूद थे। इस दौरान यहां लगाई गर्इं खाने की टेबलों के पास बड़ी संख्या में कॉकरोच दौड़ते नजर आ रहे थे।
इस पर लोगों ने इसके वीडियो बनाने के साथ स्टाफ को इसकी जानकारी दी। यह सुनते ही स्टाफ में हडक़ंप मच गया और स्टाफ के लोग कॉकरोज मारते और भगाते नजर आए। होटल रेडिसन के पास एफएसएसएआई का सेंट्रल फूड लाइसेंस होने के कारण मामले की शिकायत मध्यप्रदेश की सेंट्रल लाइसेंसिंग अथोरिटी चेतना भीसले से की गई। इस पर उन्होंने तुरंत इंदौर में कार्यरत अथोरिटी के अधिकारियों कार्तिका पटेल और मधुजा मधु को मौके पर भेजा। टीम ने होटल पहुंचते ही इवेंट स्थल के साथ ही अन्य स्थानों और किचन की भी जांच की। अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया और बताया कि दो सप्ताह बाद दोबारा होटल की जांच की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved