मुंबई। शाहिद कपूर की पत्नी (shahid kapoor wife) मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। मीरा राजपूत (Mira Rajput) काफी सक्रिय भी रहती हैं और तस्वीरें-वीडियोज साझा करती रहती हैं। 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने एक मजाकिया वीडियो अपलोड किया। हालांकि उनके बेटे जैन कपूर(Zain Kapoor) को यह पसंद नहीं आया। वीडियो में मीरा राजपूत (Mira Rajput) के चेहरे पर कीड़े रेंगते दिखे।
View this post on Instagram
दरअसल मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने इंस्टाग्राम पर फिल्टर का प्रयोग किया, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर पहले कॉकरोच फिर मकड़ी रेंगता हुआ दिखा(Cockroach first appeared on the face then spider crawling)। वीडियो में मीरा अजीबो-गरीब चेहरा बनाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved