घरेलू कंपनी Cockatoo भारतीय बाजार में तमाम विदेशी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी की नई और पहली स्मार्टवॉच Cockatoo Y2 Smart अगले सप्ताह अमेजन पर लॉन्च होने जा रही है। Cockatoo Y2 Smart में कई तरह के फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 12 वॉच फेसेज मिलेंगी और जीपीएस का भी सपोर्ट है। आइए जानते हैं Cockatoo Y2 Smart के बारे में विस्तार से…
Cockatoo Y2 Smart की कीमत और फीचर्स
Cockatoo Y2 Smart की बिक्री अमेजन इंडिया पर प्राइम डे सेल में 26-27 जुलाई को होगी। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.4 इंच की TFT टच डिस्प्ले है जिसके साथ 12 वॉच फेसेज मिलेंगी। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है।
इस वॉच में Apollo 3 प्रोसेसर और UBLOX के साथ जीपीएस का सपोर्ट है। इसमें स्लीप मॉनिटर, ब्रिद ट्रेनिंग मोड, स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न जैसे फीचर्स हैं। इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी हैं। इस वॉच पर फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। यह वॉच एक साल की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आती है। इसमें फाइंड माय फोन फीचर भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved