नई दिल्ली: मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कोका-कोला माइनोरिटी स्टेक बेचने के लिए खरीदार की तलाश में है. इसके लिए कंपनी ने भारत के कई बड़े कारोबारी घरानों से संपर्क किया है. कोका-कोला इंडिया ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली बॉटलिंग सहायक कंपनी, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, में महत्वपूर्ण माइनॉरिटी स्टेक बेचने के लिए कम से कम चार शीर्ष भारतीय व्यावसायिक घरानों के प्रमोटरों से संपर्क किया है. इनमें जुबिलेंट ग्रुप के मालिक भारतीया परिवार, डाबर के बर्मन परिवार, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के निर्माता पारेख परिवार और एशियन पेंट्स के प्रमोटर परिवार शामिल हैं.
जुबिलेंट फूडवर्क्स, जो भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी है और डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और पोपेयेस के लिए भारत में विशेष फ्रेंचाइजी रखती है, इस प्रस्तावित निवेश को अपने समूह की कंपनियों के माध्यम से करने की संभावनाएं तलाश रही है. जुबिलेंट फूडवर्क्स अन्य एशियाई बाजारों में भी डोमिनोज की फ्रेंचाइजी रखती है और तुर्की के प्रमुख कॉफी रिटेलर Coffy का अधिग्रहण कर चुकी है.
एक बड़े पैमाने का सौदा होने के कारण, यह स्पष्ट नहीं है कि ये व्यावसायिक परिवार एक कंसोर्टियम बनाकर एक साथ निवेश करेंगे या स्वतंत्र रूप से निवेश करेंगे. कोका-कोला का उद्देश्य इस सौदे के माध्यम से HCCB में निवेशकों को जोड़कर भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करना है. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के प्रोमोटर्स को उनके संबंधित पारिवारिक कार्यालयों के माध्यम से संभावित 800 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए संपर्क किया गया है. इस सौदे के माध्यम से बड़े भारतीय कारोबारी परिवारों को आर्थिक लाभ प्राप्त होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन मिल सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved