नई दिल्ली: शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर (Good news for wine lovers) है. कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी (cold drink manufacturing company) ने भारत के लिकर मार्केट में एंट्री कर ली है. जी हां, दरअसल सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया में दिग्गज कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री (Entry into liquor segment) की है. कोका कोला ने व्हिस्की मार्केट में अपने शराब ब्रांड लेमन डू को उतारा है. आइए आपको बताते हैं देश में ये कहां-कहां बिक रही है, वहीं आपके शहर में इसकी कितनी कीमत है. कोका कोला कंपनी की शराब फ़िलहाल गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बिक रही है. इसके 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है. बता दें, कोका कोला ने शराब के सेगमेंट में पहली बार बीयर लॉन्च की है.
कोका कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने के फैसले की पुष्टि की है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है. यह दुनिया के कई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है. लेमन डू एक तरह एक अलकोहल मिक्स है. इसे शोशु से बनाया जाता है. इसमें वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है. कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इसे अलग जगहों पर बनाया जा रहा है.
सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद अब ग्लोबल कंपनियों कोक और पेप्सी की नजर शराब सेगमेंट पर है. दोनों कंपनियां एक-एक करके इस बाजार में उतर चुकी हैं. कोक ने लेमन डू प्रोडक्ट को इससे पहले जापान में भी उतारा था. पेप्सिको भी अमरीकी बाजार में माउंटेन ड्यू का अलकोहल वर्जन उतार चुकी है. हाल ही में कोका कोला ने 3300 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात के साणंद में एक प्लांट लगाने का ऐलान भी किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved