• img-fluid

    गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में घुसा कोबरा सांप, छात्राओं में मची अफरा तफरी

  • June 20, 2023

    इटावा (etawah) । इटावा जिले के बाबा साहब डा.बीआर अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (University) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) के टॉयलेट (Toilet) में कोबरा सांप (cobra snake) घुस आया। कोबरा सांप देखकर छात्राओं में अफरा तफरी मच गयी। सांप की लंबाई इतनी थी कि देखते ही छात्राओं की चीख निकल पड़ी। जानकारी पर वन्यजीव विशेषज्ञ (wildlife specialist) ने पहुंचकर कोबरा को रेस्क्यू (rescue) किया। महाविद्यालय के गर्ल्स हास्टल में सोमवार की दोपहर में मौजूद थीं तभी छात्राओं ने अपने हास्टल के टायलेट में पांच फिट लंबा सांप देखा। सांप देखकर छात्राओं की चीख निकल गयी और पूरे हास्टल में अफरातफरी मच गयी।


    छात्राओं ने जानकारी वार्डन की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा को जानकारी दी। प्रोफेसर नेहा ने बताया कि छात्राओं ने सूचना दी कि उनके हॉस्टल में सांप घुस आया है, तभी वन विभाग को सूचना दी गई तो उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ को भेजा है। वन्यजीव विशेषज्ञ डा.आशीष त्रिपाठी ने सांप को रेस्क्यू करके सांप को जंगल में छोड़ा। प्रोफेसर नेहा ने बताया कि कोबरा सांप को देखकर सभी छात्राएं डर गई थीं। आसपास के क्षेत्र में जंगल होने की बजह से जंगली जानवर आ जाते हैं। सांप को रेस्क्यू करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डा.आशीष त्रिपाठी ने बताया कि कोबरा की सूचना पर पहुंचकर पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा था। कालेज स्टाफ ने बताया कि नाग नागिन दो सांप मौजूद हैं।

    बताया कि नाग को जब पकड़ा गया उस समय वह चूहा खा रहा था। जिस कारण से दो सांप समझ में आ रहे थे। बच्चे घबरा गए थे लगभग 5 फीट से अधिक लंबा कोबरा सांप था जो कि ग्राउंड फ्लोर से होता हुआ सेकंड फ्लोर पर पहुंचा था, इसको दूसरी मंजिल से ही रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस कोबरा सांप में न्यूरोटॉक्सिक वेनम होता है। इसके काटने से आधे घंटे के अंदर मौत हो जाती है। लेकिन सही समय पर एंटीडोज लगने पर जान बच जाती है।

    Share:

    पश्चिम बंगाल में TMC और राज्यपाल में तकरार, ममता ने लिखा पत्र

    Tue Jun 20 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 20 जून मंगलवार को राजभवन में पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस मनाने को लेकर घमासान मच गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने राजभवन में ‘पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस’ (west bengal foundation day) मनाने पर आपत्ति जताते हुए राज्यपाल सीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved