नरसिंहपुर। अगर आप अचानक मोटरसाइकिल (Motorcycle) के स्पीड मीटर (speed meter) में चाबी लगाते ही बड़ा सांप दिख जाए तो क्या होगा। ऐसा ही नजारा नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में देखने को मिला है।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बरहटा में हुआ है जहां ग्रामीण युवक की मोटरसाइकिल के मीटर में कांच के अंदर जहरीला सांप बैठा था जो कि सोमवार को दिनभर कौतुहल का विषय बना रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्राम बरहटा के कालोनी मोहल्ला निवासी नजीर खान के घर की है। जहां आंगन में रविवार रात्रि में मोटरसाइकिल हीरो होंडा घर के बाहर खड़ी थी जिसमें काला सांप मीटर वाले कांच के अंदर चला गई।
OMG बाइक के स्पीडोमीटर में बैठा था कोबरा सांप..गोटेगांव की घटना pic.twitter.com/wVaV5bUj1I
— News24you (@news24you) October 17, 2022
जब सोमवार सुबह लगभग 6 बजे नजीर खान गाड़ी लेकर ग्राम में काम से जा रहा था तो गाड़ी में आवाज आ रही थी। उसने देखा कि गाड़ी में सांप के फुस्कारने जैसी आवाज आ रही है, लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो गाड़ी के मीटर वाले कांच के अंदर एक काला सांप कुंडली मारकर बैठा था जिसे देख युवक को आश्चर्य हुआ और लोगों को उसने यह सब दिखाया। जिसके बाद हर व्यक्ति के अपने दांतों तले जीभ दबा रहा था। इसे देखने पूरे गांव में कौतुहल मच गया और दिन भर लोग दूर-दूर से गाड़ी में घुसे सांप को देखने पहुंचे।
बड़ी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल के मीटर से सांप को बाहर निकाला गया, हालांकि सांप को कई घंटों की मेहनत से बाहर निकाला गया जिसे गांव से दूर छोड़ दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved