• img-fluid

    पाकिस्तान में बनेगी गठबंधन की सरकार; जरदारी से मिले शहबाज, बिलावल से भी हुई बात

  • February 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पंजाब में असेंबली (assembly in punjab)और प्रांतीय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। किसी भी पार्टी को पाकिस्तान (Pakistan)की जनता ने बहुमत (public majority)नहीं दिया है। इस बीच गठबंधन (alliance)के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर चर्चा शुरू कर दी है। तीनों के बीच केंद्र और पंजाब में गठबंधन सरकार बनाने और पाकिस्तान में मिलकर काम करने पर सहमती बनी है।


    शहबाज ने पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के आवास पर पीपीपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शहबाज शरीफ ने जरदारी के साथ भविष्य में सरकार गठन पर चर्चा की और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ का संदेश भी दिया। शहबाज ने दोनों पीपीपी नेताओं से पाकिस्तान में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए पीएमएल-एन नेतृत्व के साथ आने को कहा।

    सूत्रों ने दावा किया कि जरदारी और शहबाज पंजाब और केंद्र में सरकार बनाने पर सहमत हुए हैं और दोनों पार्टियां अगली बैठक में अपने-अपने विचार पेश करेंगी। इस दौरान सत्ता-बंटवारे के फार्मूले के संबंध में भी बात होगी। नेताओं की यह बैठक 45 मिनट तक चली।

    इससे पहले मॉडल टाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने दावा किया कि चुनाव में पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शहबाज शरीफ, पीएमएल-एन के मुख्य आयोजक मरियम नवाज और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।

    उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि देश को भंवर से बाहर निकालना हमारा कर्तव्य है। हम पाकिस्तान को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी को हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं। आइए एक साथ बैठें। हर कोई जानता है कि देश के लिए किसने क्या किया है।” तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी पीएमएल-एन के ट्रैक रिकॉर्ड को जानते हैं और इस देश को भंवर से बाहर निकालना हमारा कर्तव्य है।

    नवाज शरीफ ने कहा, “हम सभी अन्य पार्टियों के जनादेश का सम्मान करते हैं। चाहे वह कोई पार्टी हो या निर्दलीय। हम उन्हें आमंत्रित करते हैं कि वे आएं और पाकिस्तान को कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए हमारे साथ बैठें। हमारा एजेंडा समृद्ध पाकिस्तान है।”

    उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी दल मिलकर पहले देश के बारे में सोचें। राजनेताओं, संसद, पाकिस्तान की सेना और मीडिया सभी को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

    नवाज शरीफ ने कहा, “देश की स्थिरता के लिए कम से कम 10 साल चाहिए। पाकिस्तान इस समय कोई लड़ाई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। हमें एक साथ बैठना होगा और मामलों को सुलझाना होगा।”

    नवाज शरीफ ने साधारण बहुमत के अभाव में गठबंधन सरकार के गठन की घोषणा की और कहा कि शहबाज शरीफ को आसिफ अली जरदारी, फजलुर रहमान और खालिद मकबूल सिद्दीकी से मिलने का काम सौंपा गया है।

    Share:

    'तुम्हारे माता-पिता मुझे वोट न दें तो खाना मत खाना', विधायक की बच्चों से अपील पर हुआ विवाद

    Sun Feb 11 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवेसना के एक विधायक ने बच्चों से कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो गया है। दरअसल विधायक ने बच्चों से कहा कि ‘अगर उनके माता-पिता मुझे वोट नहीं देते हैं तो वे खाना छोड़ दें!’ शिवसेना विधायक की इस हरकत पर विवाद हो गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved