• img-fluid

    BJP सरकार में कोयला घोटाला, हम करेंगे पाई-पाई का हिसाब: राहुल गांधी

  • May 22, 2024

    महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, बीजेपी सरकार में कोयला घोटाला सामने आया है. राहुल ने ये भी कहा, 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी.

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बीजेपी में कोयला घोटाला सामने आया है. वर्षों से चल रहे इस घोटाले के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हजारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है.’

    राहुल गांधी ने आगे लिखा, क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी.


    राहुल गांधी गौतम अडानी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं. चुनावी रैलियों में वह इसपर बोलते रहे हैं. राहुल आरोप लगाते रहे हैं कि पीएम मोदी ने चंद लोगों के लिए ही काम किया. अडानी-अंबानी का 17 हजार करोड़ माफ कर दिया.

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आपने (पीएम मोदी) दस साल तक अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, आपको उनका नाम लेना चाहिए, 2 दिन बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, अडानी-अंबानी टेंपो में कांग्रेस को पैसा दे रहे हैं, मोदी जी, आपको कैसे पता कि वे टेंपो में पैसे दे रहे हैं और यदि आप यह जानते हैं तो आपने अपने दोस्तों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और मुझसे जांच क्यों नहीं शुरू कराई?

    Share:

    जमीन नहीं हवा से बात करती है ये कार, पानी में कर सकती हैं लैंडिंग

    Wed May 22 , 2024
    डेस्क: जमीन पर दौड़ती गाड़ियां तो बहुत देख ली जनाब, अब कंपनियां हवा में दौड़ने वाली फ्लाइंग कार को पेश कर रही हैं. टोक्यो में बिग साइट कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक फ्लाइंग कार को शोकेस किया गया. इस Flying Car का नाम Hexa है और इस फ्लाइंग कार को यूएस कंपनी Lift Aircraft Inc ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved