img-fluid

देश में कोयला भंडार 44 फीसदी बढ़कर करीब 11 करोड़ टन हुआ

June 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयले का कुल भंडार (country’s total reserves of coal) 13 जून तक सालाना आधार पर 44 फीसदी वृद्धि (44 percent increase on annual basis) के साथ 11.05 करोड़ टन (110.5 million tonnes) हो गया। पिछले साल ये 7 करोड़ 66 लाख टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि देश में कोयले का कुल भंडार 13 जून तक 11.05 करोड़ टन पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि कोयले का अधिक भंडारण इसकी पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को इंगित करती है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की उपलब्धता बेहद जरूरी है।


मंत्रालय ने बताया कि खदानों, तापीय विद्युत संयंत्र (टीपीपी) और परिवहन को मिलाकर 13 जून को कुल कोयला भंडार 11.05 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वर्ष समान तिथि के 7.66 करोड़ टन भंडार से 44.22 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 13 जून तक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की खदानों में कोयला भंडार सालाना आधार पर 25.77 फीसदी वृद्धि के साथ 5.97 करोड़ टन था। पिछले वर्ष की समान तिथि को यह 4.74 करोड़ टन था।

Share:

इंदौरः बड़वानी जिले के 30 बुजुर्ग हवाई जहाज से गंगासार के लिए हुए रवाना

Fri Jun 16 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) के तहत हवाई जहाज (air travel) से तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार शाम को बड़वानी जिले के 30 बुजुर्ग यात्रियों का जत्था इंदौर एयरपोर्ट से गंगासागर के लिए रवाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved