img-fluid

देश में कोयला का भंडार 34 फीसदी बढ़कर 10.3 करोड़ टन हुआ

July 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में मौजूद कुल कोयला भंडार (Total coal reserves) 16 जुलाई को 34 फीसदी (34 percent increase) बढ़कर 10.3 करोड़ टन (10.3 million tonnes) हो गया है। वहीं, ताप विद्युत संयंत्रों (thermal power plants) के पास 3.34 करोड़ टन कोयले का भंडार था। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है।


कोयला मंत्रालय के मुताबिक 16 जुलाई को खदानों के बाहर, परिवहन के दौरान और ताप विद्युत संयंत्रों के पास उपलब्ध कोयले की कुल मात्रा 10.3 करोड़ टन थी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 34 फीसदी अधिक है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि सभी केंद्रीय कोयला उत्पादक कंपनियों और राज्य कंपनियों के साथ समन्वय से काम कर रहा है, बिजली क्षेत्र के लिए कोयले की कोई भी दिक्कत नहीं है।

बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 16 जुलाई तक कोयला उत्पादन बढ़कर 25.85 करोड़ टन हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23.66 करोड़ टन था। इस दौरान बिजली संयंत्रों को 23.3 करोड़ टन कोयला भेजा गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 22.4 करोड़ टन रहा था। मंत्रालय ने कहा कि कोयला कंपनियों ने बड़ी खदानों से कोयले की सुगम निकासी के लिए सीमेंट वाली सड़कें बनाई हैं। वहीं, नौ कोयला खदानों से रेलवे गोदाम तक परिवहन अब मशीनीकृत कोयला हैंडलिंग संयंत्रों से होने लगा है।

Share:

जी-20 की बैठक में क्रिप्टो करेंसी के लिए नियम बनाने पर चर्चा हुई : सीतारमण

Wed Jul 19 , 2023
– जी20 सदस्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने को दोहराई अपनी प्रतिबद्धताः केंद्रीय वित्त मंत्री नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों (Finance ministers of G-20 countries) और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (Governors of Central Banks) (एफएमसीबीजी) की बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved