• img-fluid

    देश में कोयला का उत्पादन पहली तिमाही में 8.55 फीसदी बढ़ा

  • July 22, 2023

    – कोयला का उत्पादन 8.55 फीसदी बढ़कर 22.34 करोड़ टन रहा

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयला का उत्पादन (production of coal) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (first quarter) (अप्रैल-जून) में 8.55 फीसदी बढ़कर (8.55 percent increase) 22.34 करोड़ टन (22.34 million tonnes) रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 20.58 करोड़ टन कोयला का उत्पादन (205.8 million tonnes of coal production) हुआ था। कोयला मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।


    कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के बीच 17.55 करोड़ टन उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 15.98 करोड़ टन उत्पादन की तुलना में 9.85 फीसदी अधिक है। वहीं, बाकी उत्पादन निजी उपयोग वाले कोयला खदानों में हुआ।

    मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कोयले का आयात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16.76 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कोयले की आयात कीमतों में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक देश में कोयले का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक यह 10.71 करोड़ टन था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 37.62 फीसदी अधिक है। देश में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 101.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

    Share:

    विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर हुआ

    Sat Jul 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी (Increase third consecutive week) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 12.74 अरब डॉलर (increased by $ 12.74 billion) बढ़कर 609.02 अरब डॉलर (reach $ 609.02 billion) पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved