नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) में अक्टूबर में कोयला उत्पादन (Coal production) 18.59 फीसदी (increased 18.59 percent) बढ़कर 7.86 करोड़ टन (7.86 crore tonnes) रहा। पिछले साल की समान अवधि में कोयला उत्पादन 6.63 करोड़ टन रहा था।
कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में कोयला उत्पादन 18.59 फीसदी बढ़कर 7.86 करोड़ टन रहा। पिछले साल की समान अवधि में कोयला का उत्पादन 6.63 करोड़ टन रहा था। सार्वजनिक क्षेत्र वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 15.36 फीसदी बढ़कर 6.10 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले की समान अवधि में यह 5.29 करोड़ टन रहा था।
चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अक्टूबर में कोयला उत्पादन बढ़कर 50.70 करोड़ टन रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 44.84 करोड़ टन था। अक्टूबर में कोयले की आपूर्ति बढ़कर 7.93 करोड़ टन हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6.71 करोड़ टन रही थी। गौरतलब है कि सीआईएल का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक योगदान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved