• img-fluid

    नवंबर में वाणिज्यिक और निजी खदानों से कोयला उत्पादन 1.19 करोड़ टन रहा

  • December 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में पिछले महीने कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी (Increase in coal production) दर्ज हुई है। निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों (Private use and commercial coal mines) से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 फीसदी (Coal production increased by 37 percent) बढ़कर 1.19 करोड़ टन (1.19 crore tonnes in November) रहा। हालांकि नवंबर, 2022 में निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन 87.4 लाख टन था।

    कोयला मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि नवंबर में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले की आपूर्ति 1.29 करोड़ टन थी। जो पिछले साल के इसी अवधि की 83.6 लाख टन की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है।


    मंत्रालय ने कहा कि नवंबर में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला आपूर्ति 4.3 लाख टन थी, जो अब तक सर्वाधिक है। निजी उपयोग वाले और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयले का उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान करीब 8.39 करोड़ टन था जबकि कुल कोयला आपूर्ति 8.96 करोड़ टन थी। इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 24 फीसदी और 31 फीसदी की वृद्धि हुई है।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि गैर-विनियमित सेक्टर और वाणिज्यिक कोयला खदानों से हुई है, जिसमें क्रमशः 101 फीसदी और 98 फीसदी की बढोतरी दर्ज हुई। मंत्रालय ने कहा कि लक्षित कोयला उत्पादन और डिस्पैच अर्जित करने के लिए कोयला मंत्रालय प्रतिबद्ध है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    Share:

    दशक के अंत तक दोगुनी हो जाएंगी भारत की ऊर्जा जरूरतें : मुकेश अंबानी

    Sun Dec 3 , 2023
    कहा- 2047 तक 40 लाख करोड़ यूएस डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था नई दिल्ली (New Delhi)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) प्रमुख मुकेश अंबानी (Reliance Industries Limited (RIL) chief Mukesh Ambani) ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि में अभूतपूर्व तेजी (Unprecedented pace of economic growth) के साथ देश की ऊर्जा जरूरतें (country’s energy needs) मौजूदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved