• img-fluid

    कोल इंडिया की ओएफएस को पहले दिन मिला 3.46 गुना अभिदान

  • June 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी (Public Sector Coal Company), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited – CIL) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) (Offer for Sale (OFS) पहले दिन ओवर सब्सक्राइव (over subscribe) हो गया। इश्यू को 3.46 गुना सब्सक्राइब किया गया। संस्थागत निवेशकों ने 6,500 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। सरकार ने सीआईएल में ओएफएस के माध्यम से तीन फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है।


    निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दीपम सचिव ने बताया कि संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। संस्थागत निवेशकों के खंड को 3.46 गुना अभिदान मिला है। वहीं, करीब 226.12 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक भाव पर संस्थागत निवेशकों ने 6,500 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई हैं। खुदरा निवेशक शेयरों के लिए शुक्रवार को बोली लगा सकेंगे।

    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश में सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी यानी 18.48 करोड़ शेयर 225 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेच रही है। इसमें अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में 1.5 फीसदी का ग्रीन-शू विकल्प भी है। सरकार की कोल इंडिया में अभी 66.13 फीसदी हिस्सेदारी है। कोल इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार चालू वित्त वर्ष के 51,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य के करीब पहुंच सकेगी।

    Share:

    पर्यावरण-संरक्षण से आमजन को जोड़ने के प्रयास बढ़ाए: मुख्यमंत्री शिवराज

    Fri Jun 2 , 2023
    – मुख्यमंत्री ने की विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की जारी तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण (Environment protection) से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य में अनेक प्रयास हुए हैं। इन प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved