img-fluid

Coal India ने इलेक्ट्रिक रोप-शावेल की आपूर्ति के लिए रूस के साथ किया 1461.81 करोड़ का क़रार

July 09, 2021

सिंगरौली। एनसीएल (NCL) की होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (Holding Company Coal India Limited) ने एनसीएल में ग्यारह इलेक्ट्रिक रोप-शावेल  (rope shovel) की आपूर्ति के लिए आइजी कारटेक्स (Russia) के साथ 1461.81 करोड़ रुपये के क़रार पर हस्ताक्षर किया।


अनुबंध की शर्तों के अनुसार 20 क्यूबिक मीटर क्षमता युक्त इन सभी 11 इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल की एनसीएल में सितम्बर 2023 तक आपूर्ति की जानी है। अनुबंध में इस भारी मशीन की आपूर्ति के साथ-साथ आठ साल की अवधि के लिए पुर्जों और स्पेयर सामग्रियों की आपूर्ति भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया की ओर से निदेशक (तकनीकी) बिनय दयाल एवं आइजी कारटेक्स (रूस) की ओर से महानिदेशक यानवी त्सेंतर ने इस अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर कोलइंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित निदेशक (विपणन-कार्मिक) एसएन तिवारी, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, बीसीसीएल एवं कोल इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति मे बताया गया है कि मशीनों की आपूर्ति सुनिश्चित होने के उपरांत एनसीएल उक्त इलेक्ट्रिक रोप शावेल में से 03-03 दूधिचुआ, जयंत एवं निगाही में तथा एक-एक अमलोरी एवं खड़िया खदानों में नियोजित किया जाएगा l

Share:

जबलपुर जिले 38 ग्राम पंचायतें हुईं शत-प्रतिशत Vaccinated

Fri Jul 9 , 2021
जबलपुर। जिले की चार और ग्राम पंचायतों में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in gram panchayats) का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। इनमें विकासखंड सिहोरा (Sehora) की तीन ग्राम पंचायतें और विकासखंड मझौली की एक ग्राम पंचायत शामिल है। इस प्रकार अब जबलपुर जिले की कुल 38 ग्राम पंचायतों में सौ-फीसदी टीकाकरण हो चुका है। कलेक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved