– कोल इंडिया का शु्द्ध लाभ 52 फीसदी बढ़कर रहा 3,170 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) को वित्त वर्ष 2921-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) में एकीकृत शुद्ध लाभ (integrated net profit) 52.4 फीसदी बढ़कर 3,169.85 करोड़ रुपये हुआ है। कंपनी को यह मुनाफा परिचालन आय बढ़ने की वजह से हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,079.60 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजार को मंगलवार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 25,282.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,486.77 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष में 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 21,626.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,470.64 करोड़ रुपये था।
कंपनी जारी एक बयान में कहा कि जून तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़कर 12.39 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.10 करोड़ टन रहा था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कच्चे कोयले का उठाव भी बढ़कर 16.04 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.08 करोड़ टन था।
उल्लेखनीय है कि देश के कोयले उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है। कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 तक एक अरब टन के कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोयले की निकासी, खोज और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों में 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved