इंदौर (Indore)। कोयले की दलाली में एक बिचौलिए ने इंदौर की एक कंपनी को 19 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। उसने गारंटी के रूप में जो चेक दिए थे उनमें दस्तखत फर्जी निकले। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि वायएन रोड स्थित अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन के कर्ताधताओं की ओर से शिकायत के बाद अजय ट्रेडिंग पीएम पी पटेल नगर मुगलसराय, चंदौसी (यूपी) के अजय जैन के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि फरियादी कंपनी के कर्ताधर्ता को इंडियन कोल कंपनी से अजय जैन की फर्म ने कोयला दिलाने में आढ़तिया की भूमिका निभाई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच एमओयू भी हुआ था, जिसमें नियम और शर्तों का उल्लेख किया था। बताया जा रहा है कि व्यापार के दौरान जैन पर अग्रवाल कंपनी की बकाया राशि का आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन वह पेमेंट नहीं कर रहा था। पेमेंट का दबाव बनाया तो उसने चेक थमा दिए। इन सभी चेक में उसने फर्जी दस्तखत कर दिए थे, जिसका एमओयू जैन द्वारा किए दस्तखत से मिलान किया तो मिलान नहीं हुआ। इसके बाद फरियादी कंपनी ने तुकोगंज पुलिस को शिकायत की। जालसाजी का आकड़ा 19 करोड़ 40 लाख से अधिक का है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved