इन्दौर। टावर चौराहे स्थित सरस्वती कोचिंग क्लास के संचालक संजीव गौतम को कोर्ट ने कल दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने दो वर्ष पूर्व उसके यहां काम करने वाली शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया था और तीन लाख से अधिक की राशि उससे हथिया ली थी। बिहार की रहने वाली इस शिक्षिका को इसने शादी का झांसा दिया था और उसके बाद इनकार करते हुए दूसरी शादी कर ली थी। यह दो सालों से फरार था और इन्दौर छोडक़र सतना चला गया था, जिसे वहां से पुलिस पकडक़र लाई है। उससे कल रात भंवरकुआं थाने में कड़ी पूछताछ की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved