• img-fluid

    तेज रफ्तार में चलती ट्रेन के अचानक अलग हुईं डिब्बे, घटना सुनते ही दिल कांप उठा, फिर जो हुआ

  • July 07, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । इन दिनों ट्रेन की दुर्घटना (train accident)की खबर सुनते ही दिल कांप उठता(the heart trembles) है। बीते महीने पश्चिम बंगाल(West Bengal) में हुए रेल हादसे (Railway accidents)ने सभी का दिल दहला दिया। कुछ ऐसा ही हादसा नासिक और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के साथ हो सकता था, मगर गनीमत थी कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। दरअसल नासिक और मुंबई के बीच परिचालित होने वाली पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे शनिवार सुबह ठाणे के कसारा में अलग हो गए, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।


    ट्रेन के डिब्बे अलग होनी की बात रेलवे के एक अधिकारी ने बताई है। उन्होंने बताया कि डिब्बे को आपस में पुनः जोड़े जाने में 40 मिनट लगे, जिसके बाद रेलगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस नासिक जिले के मनमाड जंक्शन से मुंबई के लिए रवाना हुई थी लेकिन मुंबई से लगभग 128 किलोमीटर दूर कसारा रेलवे स्टेशन पर इसके डिब्बे अलग हो गए।

    उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन सुबह करीब 8.40 बजे कसारा स्टेशन से निकल रही थी। उन्होंने कहा, “ट्रेन के कोच नंबर चार और पांच एक दूसरे से अलग हो गए थे। हम जांच करेंगे कि ये डिब्बे क्यों अलग हुए।”

    एक अन्य रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों के अलग होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यह विशेष घटना ट्रेन की गति बढ़ाते समय अचानक झटका लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि पटरी बदलने वाले स्थान में खराबी के कारण कल्याण जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन को फिर से 10 मिनट से अधिक की देरी का सामना करना पड़ा। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई और मनमाड जंक्शन के बीच लोकप्रिय दैनिक ट्रेनों में से एक है।

    Share:

    IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, शुभमन गिल बोले- बल्लेबाजी ले डूबी

    Sun Jul 7 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड चैंपियन (World champion) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team.) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने हराकर बड़ा उलटफेर (Big upset) किया. टीम इंडिया (Team India) एक सप्ताह पहले विश्व विजेता (World champion) बनी थी. मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved