img-fluid

प्लेटफार्म पर ट्रेनों की कोच लोकेशन बताने 37 स्टेशनों पर लगाए कोच गाइडेंस सिस्टम

August 17, 2022

  • यात्रियों को कोच तक पहुंचने नहीं लगानी पड़ेगी दौड़

भोपाल। स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में लगे कोच की सही लोकेशन बताने के लिए इंदौर रेलवे हर छोटे बड़े स्टेशनों में कोच गाइडेंस सिस्टम लगा रहा है। इसका फायदा यात्रियों को मिलने लगा है । पमरे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा रहा है। पमरे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 37 स्टेशनों के 107 प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए हैं। इससे यात्रियों को अपने निर्धारित कोच के पास पहुंचकर गाड़ी में चढऩे में सुविधा हो रही है। जून 2022 तक जबलपुर मंडल के 13 स्टेशनों के 38 प्लटफार्मों, भोपाल मंडल के 08 स्टेशनों पर 30 प्लटफार्मों और कोटा मंडल के 16 स्टेशनों पर 39 प्लेटफार्मों में कोच गाइडेंस सिस्टम लगाकर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया गया है।

भोपाल मंडल के 8 स्टेशन
भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, होशंगाबाद, विदिशा, संत हिरदा रामनगर, बीना एवं हरदा।


जबलपुर मंडल के 13 स्टेशन
जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, कटनी, कटनी साऊथ, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, दमोह एवं सागर स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं।

कोटा मंडल के 16 स्टेशन
कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, रामगंज मण्डी, शामगढ़, विक्रम आलोट, बयाना, भरतपुर, श्रीमहावीर जी, हिण्डौन सिटी, सोगरिया, बूंदी, लाखेरी, भवानीमंडी एवं डकनिया तलाव स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए।

Share:

फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई

Wed Aug 17 , 2022
रेगुलर बेंच नहीं होने के चलते बढ़ाई गई तारीख हाईकोर्ट नहीं पहुंचे सॉलिसिटर जनरल भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर सुनवाई टल गई है। मंगलवार को होने वाली सुनवाई 22 अगस्त को नियत कर दी गई है। ओबीसी आरक्षण के पक्ष और समर्थन में चयनित शिक्षकों की ओर से कुल 63 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved