img-fluid

सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट रहे कोच गौतम गंभीर

November 26, 2024

पर्थ. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दूसरे टेस्ट (Second Test) से पहले झटका लगा है. टीम इंड‍िया (team india) के हेड कोच (Coach) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत लौट रहे हैं. गंभीर फैम‍िली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आ रहे हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेल‍िया के दौरे पर, जहां उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. यह सीरीज गौतम गंभीर के लिए भी ल‍िटमस टेस्ट है, क्योंकि उनके कोचिंग काल में भारतीय टीम का हाल‍िया प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है.


हालांकि, गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले ‘पिंक टेस्ट’ से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. गंभीर की अनुपस्थिति में अस‍िस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रयान टेन डोएशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्ड‍िंग कोच टी दिलीप ट्रेन‍िंग कैम्प में हिस्सा लेंगे.

गौतम गंभीर की कोच‍िंग में भारतीय टीम अब तक श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज हारी, 3 मैचों की टी20 सीरीज जीती थी. वहीं बांग्लादेश के ख‍िलाफ भारत ने टी20 सीरीज और टेस्ट मैचों में जीत हास‍िल की थी. भारत को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा खेलेंगें एड‍िलेड टेस्ट…
एडिलेड टेस्ट से पहले भारत 30 नवंबर से केनबरा के मनुका ओवल में प्राइम म‍िन‍िस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में भी खेलते हुए दिखेंगे. जो पैटरन‍िटी लीव के बाद पर्थ में टीम में शामिल हुए थे. वो न‍िश्च‍ित तौर पर इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.

क्या गिल खेलेंगे एड‍िलेड टेस्ट?
भारत के के बल्लेबाज शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट से पहले अंगूठे में चोट लग गई थी. अब उनकी इंजरी को एड‍िलेड टेस्ट से पहले देखा जाएगा. वहीं उनके खेलने पर भी अंत‍िम फैसला सप्ताह के अंत में किया जाएगा. केनबरा में होने वाले मैच में दो उनके खेलने की संभावना ना के बराबर है. गिल की अनुपस्थिति में देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की. रोहित की वापसी के साथ अगर गिल ठीक नहीं होते हैं तो केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ : भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Share:

झारखंड : शपथ ग्रहण से पहले दिल्‍ली जाएंगे हेमंत सोरेन, सोनिया-राहुल और PM मोदी को देंगे न्‍योता

Tue Nov 26 , 2024
रांची । झारखंड (Jharkhand) में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony) 28 नवंबर को होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के लिए तैयार हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों- जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved