img-fluid

को-स्टार्स बोले थे कि फिल्म चमकीला करने से खत्म हो जाएगा करियर- परिणीति ने किया खुलासा

April 18, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को अपनी नई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (New movie ‘Amar Singh Chamkila’) में अपनी परफॉरमेंस (Performance) के लिए खूब तारीफ मिल रही है. हालांकि अब परिणीति ने खुलासा किया है कि एक वक्त था जब उनके साथी कलाकारों ने उन्हें आगाह किया था कि अगर उन्होंने फिल्म ‘चमकीला’ में काम किया तो उनका करियर (Career) खत्म हो जाएगा. परिणीति ने बताया कि उनके बहुत-से साथी कलाकार अमरजोत (Fellow artist Amarjot) के रोल के खिलाफ थे।


16 किलो बढ़ाया वजन
परिणीति ने कहा कि उनके को-स्टार्स ने उन्हें कहा था, ‘ये फिल्म मत करो, तुम अपना करियर खत्म कर लोगी.’ डायरेक्टर ने फिल्म ‘चमकीला’ के लिए परिणीति ने वजन बढ़ाने के लिए कहा था. उन्होंने अमरजोत के किरदार में ढलने के लिए 16 किलो वजन बढ़ाया भी. इसी बात को लेकर उनके को-स्टार्स ने उन्हें आगाह किया था कि इस ट्रांसफॉर्मेशन का बुरा असर उनके करियर पर पड़ेगा।

परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे याद है मैंने अपने बहुत से साथी कलाकारों को बताया था कि मैं ये फिल्म कर रही हूं और मैं इसके लिए वजन बढ़ाऊंगी. उनमें से बहुतों ने कहा, ‘तुम पागल हो गई हो? तुम्हारा दिमाग खराब है? तुम अपना करियर खत्म कर लोगी. ये फिल्म मत करो.’ लेकिन मेरे मन ने कहा, ‘नहीं, मैं ये फिल्म जरूर करूंगी।

एक्ट्रेस ने बताया कि इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. लेकिन इसकी वजह से उन्होंने बहुत-से प्रोजेक्ट्स भी गंवाए थे. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं पिछले दो सालों से चमकीला पर काम कर रही थी. ऐसे में मैंने कई प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं. मैं एकदम खराब लग रही थी और लोग शक कर रहे थे कि कहीं मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने बोटॉक्स करवाया है. हर तरह की अफवाहें मेरे बारे में बाहर चल रही थीं. मैं मुश्किल से किसी रेड कारपेट पर नजर आ रही थी।

परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं ज्यादा वक्त से बाहर नजर नहीं आ रही थी क्योंकि मैं ऐसी दिख रही थी (खुद की तरफ इशारा करते हुए). मैंने अभी भी वजन नहीं घटाया है. और मैं अभी भी अपने जैसी नहीं लग रही हूं. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. विद्या बालन जैसे लोग अपनी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से मुझे प्रेरित करते हैं. हॉलीवुड में भी लोग सबकुछ भूलकर अपने आप को ट्रांसफॉर्म करते हैं. उसी तरह की एक्टर मैं भी हूं।

बिना वजन घटाए की शादी
परिणीति ने ये भी बताया कि ‘चमकीला’ के लिए बढ़ाए वजन के साथ ही उन्होंने राघव चड्ढा से शादी की थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने जितना वजन बढ़ाया था उसी के साथ शादी भी की. तो जब भी मैं अपनी शादी की तस्वीरों को देखती हूं, मुझे चमकीला की याद आती है।

फिल्म ‘चमकीला’ की बात करें ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसमें परिणीति चोपड़ा के साथ एक्टर दिलजीत दोसांझ ने काम किया है. फिल्म की कहानी फेमस पंजाबी सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की जिंदगी, करियर और अचानक हुई मौत के इर्द-गिर्द घूमती है।

Share:

किराने की दुकानों पर सर्दी-जुकाम की दवाई मुहैया कराने की तैयारी, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Thu Apr 18 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सर्दी, जुकाम और बुखार (Cold, cough and fever) में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं (medicines) को जनरल स्टोर्स (General Stores) पर भी मुहैया कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अब तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved