• img-fluid

    Maruti जल्‍द लेकर आ रही इन दो दमदार कारों का CNG वैरिएंट, देगी जबरदस्‍त माइलेज

  • December 31, 2021

    नई दिल्ली। भारत (India) में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी नए साल में लोगों के लिए कई खास कारें लाने वाली हैं और आपको जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि जल्द ही मारुति (Maruti) की टॉप सेलिंग हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift CNG ) और पॉपुलर सिडैन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर का सीएनजी वेरिएंट (Dzire CNG ) लॉन्च होने वाला है। हाल के दिनों में महंगे पेट्रोल (petrol) की मार झेल रहे यूजर्स को इससे बड़ी राहत मिल जाएगी। हालांकि, मारुति सुजुकी की तरफ से नई सीएनजी कार लॉन्च को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।


    जरा संभावित जानकारी देख लें
    हाल ही में मारुति स्विफ्ट सीएनजी और डिजायर सीएनजी कार की एमिशन फिटेड सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग हुई है। इसके साथ ही इसमें लगने वाले इंजन की डीटेल्स लीक हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति स्विफ्ट सीएनजी और मारुति डिजायर सीएनजी में CNG kit के साथ ही 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा। इन कारों की गैसोलीन यूनिट 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, वहीं सीएनजी मोड में यह घटकर 11bhp की पावर और 18Nm ही टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यानी इनके सीएनजी मॉडल 6,000rpm पर 70bhp तक की पावर और 4,000rpm पर 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। मारुति की अपकमिंग सीएनजी कारों की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा होगी।

    नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट आ रही है…
    आपको बता दें कि आने वाले समय में New Generation Maruti Swift भी लॉन्च होने वाली है, जोलुक और फीचर्स के मामले में मौजूदा मॉडल से बेहतर होगी। माना जा रहा है कि अपकमिंग मारुति स्विफ्ट मॉडल में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट, नई हाइब्रिड टेक्नॉलजी, बेहतर इंजन समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। आने वाले समय में मारुति सुजुकी अपनी बलेनो, अर्टिगा, एक्सएल6 जैसी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ ऑल्टो जैसी सस्ती और बेस्ट सेलिंग कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी आ रहे हैं।

    Share:

    NEET-PG काउंसलिंग को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टर आज लौटेंगे काम पर

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्‍ली। नीट-पीजी काउंसिलिंग (NEET-PG Counselling) में देरी को लेकर पिछई कई दिनों से चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्‍म हो गई है। जिसके बाद दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर आज से काम पर लौटेंगे। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बयान में बताया है। इस संबंध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved