नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की गई है। ज्ञात हो कि नेचुरल गैस के दाम घटने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम घटे हैं। नई दरें 4 अक्टूबर सुबह छह बजे से लागू हो गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने जारी बयान में कहा कि राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं। वही, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी की कीमत घटकर 42.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है।
इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम घटकर 48.38 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। मुजफ्फरनगर में सीएनजी 56.55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। करनाल और कैथल में यह 50.68 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम तथा कानपुर जिले में 59.80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी।
इसके अलावा आईजीएल ने पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। दिल्ली में पीएनजी का दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई (एससीएम) घटाकर 28.55 रुपये से 27.50 रुपये प्रति इकाई कर दिया गया है। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम एक रुपये घटकर 28.45 से 27.45 रुपये प्रति एससीएम पर आ गया है।
वहीं, करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी के दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई की कटौती के साथ 27.55 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है, जबकि गुरुग्राम में पीएनजी की संशोधित कीमत 28.20 रुपये प्रति एससीएम और मुजफ्फरनगर में 32.75 रुपये प्रति एससीएम रहेगी।
उल्लेखनीय है कि आईजीएल राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, करनाल और रेवाड़ी के लगभग 9.5 लाख परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति करती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved