इन्दौर। इंदौर (Indore) के बॉम्बे अस्पताल (Bombay hospital) के समीप कल सुबह सीएनजी गैस (CNG gas leak) की पाइप लाइन अचानक फट गई। इसके कारण पूरे इलाके में गैस का रिसाव हो गया। करीब एक घंटे तक क्षेत्र में इसको लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में संबंधित कंपनी द्वारा लाइन को दुरुस्त करवाया गया। कल 11 बजे के करीब बॉम्बे अस्पताल के पास सर्विस रोड पर अवंतिका गैस की सीएनजी पाइप लाइन अचानक फट गई और गैस का रिसाव तेजी से होने लगा। खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी। गनीमत रही कि आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा संभव था। कंपनी के कर्मचारी भी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे और लाइन को दुरुस्त किया।
भंडारे के दौरान टेंट में लगी आग
भागीरथपुरा स्थित रफेली बस्ती में कल रात एक भंडारे के दौरान टेंट में आग लग गई, इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। बताया जा रहा है कि यहां माताजी का भंडारा चल रहा था और कुछ लोग टेंट के अलाव जलाकर ताप रहे थे, इसी दौरान आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved