नई दिल्ली। आज देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की बढ़ती कीमतों से जहां महंगाई आसमान छू रहीं तो वहीं कार उपभोक्ता भी अपनी कार चलाने में कतराने लगे हैं। आज देश में जहां पेट्रोल (petrol and diesel) की कीमत 108 रुपये पहुंच गई वहीं डीजल भी इसके पीछे-पीछे चल रहा है। व्यक्ति के जेब पर बढ़ते बोझ के कारण वाहन चालक वैकल्पिक ईंधनों का रूख कर रहे हैं, हालांकि मेट्रो सिटी (metro city) में ज्यादातर कारें सीएनजी से चलने लगी है और इस ओर लोगों का रूझान भी बढ़ने लगा है।
पेट्रोल या डीजल इंजन की तुलना में सीएनजी कारों में ज्यादा माइलेज मिलता है। यानी सीएनजी कारें में ज्यादा माइलेज देकर महंगे ईंधन के बिल से बचाती है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में 6 सीएनजी गाड़ियां शामिल हैं। इसमें एंट्री लेवल हैचबैक कार से लेकर सेडान और एमपीवी कारें भी शामिल हैं। यदि आप भी एक किफायती सीएनजी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इस समय बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी की किफायती सीएनजी कारों के बारे में।
आपको बता दें कि इस समय सीएनजी (CNG) की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम है इसलिए फ्यूल के तौर पर सीएनजी से कार चलना काफी कम खर्चीला होता है। सीएनजी के फायदे तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या इनके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए।
बता दें कि स्पेस की कमी सीएनजी कारों में सिलेंडर के लिए अधिक स्पेस की आवश्यकता होती है। आमतौर पर सीएनजी कारों में सिलेंडर को डिक्की या बूट स्पेस में लगाया जाता है, जिससे बूट स्पेस की कमी हो जाती है। इस वजह से कार में कम सामान आता है। अगर आप कार में ज्यादा सामान लेकर यात्रा करते हैं तो सीएनजी कार आपके लिए नहीं है। उपलब्धता की कमी पेट्रोल-डीजल फ्यूल स्टेशन आपको हर छोटे-बड़े शहर या गांव-कस्बों में मिल जाएंगे, लेकिन देश कई हिस्सों में अभी भी सीएनजी स्टेशन्स की भारी कमी है।
सीएनजी कार का प्रदर्शन एक पेट्रोल कार के मुकाबले 10-20 फीसदी तक कम होता है। इंजन के साथ दिक्कतें यदि आप सीएनजी पर स्विच कर रहे हैं तो आपको अपनी कार के सर्विस शेड्यूल के बारे में अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। इसका कारण यह है यह है कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी इंजन में इंजन फ्यूल और स्पार्क प्लग जल्दी खराब होता है। वहीं आपकी कार कैसी चल रही है, इसपर आपको नजर रखना होगा। अगर आप सीएनजी कार चलते हैं तो आपको अपनी कार पर ज्यादा ध्यान देना होगा। कम रीसेल वैल्यू सीएनजी कारों की रीसेल वैल्यू पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में कम होती है।