• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल से ज्यादा CNG बनी आफत, साल 2022 में ऐसे काटी आम लोगों की जेब

  • December 17, 2022

    नई दिल्ली: पूरे देश में आज सीएनजी की कीमत (CNG Price) को लेकर काफी चर्चा है. भले ही देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आईजीएल ने सीएनजी के दाम में एक रुपये से भी कम का इजाफा किया हो, लेकिन इस पूरे साल सीएनजी के दाम (CNG Price Hike 2022) में 50 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्च से अभी तक सीएनजी की कीमत में 15 बार इजाफा देखने को मिल चुका है और दाम 26 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं. इसके मुकाबले में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate Today) में काफी मामूली सी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए देखते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम पेट्रोल और डीजल के मुकाबले कितने बढ़े.

    सीएनजी की कीमत में 50 फीसदी तक हो चुका है इजाफा
    देश की राजधानी दिल्ली में आम लोगों की इस साल फ्यूल के मामले में सबसे ज्यादा जेब काटी वो पेट्रोल और डीजल नहीं बल्कि सीएनजी है. इस साल सीएनजी की कीमत में अभी तक 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल दिसंबर के महीने में सीएनजी की कीमत में इजाफा होने के बाद मार्च 2022 में बढ़ोतरी हुई थी, तब से लेकर अभी तक सीएनजी की कीमत में 26.52 रुपये का इजाफा हो चुका है. मौजूदा समय में सीएनजी के दाम 79.56 रुपये हो चुके हैं, जबकि पिछले साल दाम 53 रुपये पर एंड हुए थे.


    डीजल के दाम में करीब 3 रुपये की देखने को मिली बढ़ोतरी
    सीएनजी के बाद जिसका नंबर है वो है डीजल. डीजल की कीमत में 22 मई के बाद कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. उससे पहले लगातार दाम में इजाफा भी हुआ. लेकिन ओवरआॅल बात करें तो इस साल डीजल में करीब 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. 31 दिसंबर 2021 के दिन डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर, जो मौजूदा समय में 89.62 रुपये हैं. इसका मतलब है कि साल 2022 में 2.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

    पेट्रोल के दाम डेढ़ रुपये से कम का इजाफा
    वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम में सबसे कम बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में पेट्रोल की कीमत में डेढ़ रुपये प्रति लीटर से कम का इजाफा देखने को मिला है. वैसे देश की राजधानी दिल्ली में 200 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है, पेट्रोल केे दाम फ्रीज हैं. 31 दिसंबर 2021 के दिन पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे जो आज 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसका मतलब है साल 2022 में पेट्रोल में 1.31 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

    Share:

    बहादुर जवानों की थी पर्याप्त तैनाती, अब तवांग पूरी तरह सुरक्षित; रिजिजू ने किया दौरा

    Sat Dec 17 , 2022
    नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना की घुसपैठ के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बाबत जानकारी दी है. रिजिजू ने बताया कि तवांग का यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है, जहां भारतीय सेना की चीन की पीएलए आर्मी (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved