img-fluid

सीएनजी और एलपीजी बॉयलर का इस्तेमाल होगा छप्पन दुकान पर

December 27, 2021

  • 5 फीसदी कलेक्टर गाइडलाइन से 15 लाख रुपए की राशि बेटरमेंट चार्ज के रूप में भी नगर निगम को सौंपी

इन्दौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) 2022 की तैयारी निगम ने शुरू कर दी है और मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने भी छक्का लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी। इस बार वायु प्रदूषण (air pollution) को भी इस सर्वे में शामिल किया गया है, जिसके चलते नगर निगम (municipal Corporation) इस दिशा में भी काम कर रहा है। उद्योगों में भी सीएनजी बॉयलर लगवाए जा रहे हैं, तो इसी तरह छप्पन दुकान (fifty six shop) के व्यापारियों ने भी कोयले एवं लकड़ी की बजाय सीएनजी और एलपीजी बॉयलर (CNG and LPG Boilers) के इस्तेमाल का निर्णय लिया है, वहीं 5 फीसदी बेटरमेंट चार्ज (बेटरमेंट चार्ज) के रूप में 15 लाख की राशि भी जमा करवा दी।

छप्पन दुकान क्षेत्र को नगर निगम ने सजा-संवार दिया। मगर पार्किंग (Parking) की व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते दुकानदारों से लेकर आने वाले ग्राहक भी परेशान हैं और लगातार मांग कर रहे हैं कि निगम ने प्रोजेक्ट के साथ जो पार्किंग की व्यवस्था का भरोसा दिलाया था उसे अब पूरा करे। वहीं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि छप्पन दुकान क्षेत्र में निगम ने जो विकास कार्य करवाए उसके एवज में कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक 5 फीसदी बेटरमेंट चार्ज लिया गया है और छप्पन दुकान एसोसिएशन ने 15 लाख से अधिक की राशि जमा भी करवा दी।


स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता (Smart City CEO Rishab Gupta) ने बताया कि 56 दुकान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य करते समय क्षेत्रीय व्यापारियों एवं निगम के मध्य आपसी सहमति हुई थी कि 56 दुकान का सौंदर्य करण एवं विकास कार्य संपन्न होने के पश्चात कलेक्टर गाइडलाइन (Collector’s Guideline) के आधार पर संपत्ति कर व अन्य कर के अतिरिक्त क्षेत्र की दुकानों द्वारा कलेक्टर गाइडलाइन का 5त्न बेटरमेंट चार्ज जमा किया जाएगा। निगम एवं व्यापारियों की आपसी सहमति अनुसार निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से 56 दुकान का क्षेत्र का केवल 56 दिनों में सौंदर्य करण एवं विकास कार्य गया था।

56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा (Association’s Gunjan Sharma) ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा शहर हित में हमेशा आगे आकर सहयोग किया जाता है। इसी क्रम में 56 दुकान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जाने पर एसोसिएशन द्वारा बेटरमेंट चार्ज के रूप में 15 लाख से अधिक राशि जमा कराई गई। इसी के साथ ही 56 दुकान एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता अभियान में हमेशा सहयोग करते हुए 56 दुकान क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री डिस्पोजल फ्री भी किया गया था।

Share:

प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा शिक्षा विभाग

Mon Dec 27 , 2021
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) की 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने की घोषणा के बाद अब प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (Indarsingh parmar) का बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved