बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री (MLAs, Ministers, Chief Minister) और स्पीकर की सैलरी (Salary) बढ़ाने का बिल पेश कर सकती है. कर्नाटक सरकार इन सभी की सैलरी में 50 फीसदी (50 Percent) की बढ़ोतरी कर सकती है. इससे पहले कि विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाए, सरकार आज या कल विधानसभा में इसके लिए बिल पास कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बताया गया है कि मुख्यमंत्री की सैलरी को ₹75,000 से बढ़कर 1.5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं मंत्रियों की सैलरी ₹60,000 से बढ़कर 1.25 लाख रुपये कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि विधायकों की सैलरी ₹40,000 से बढ़ाकर 80,000 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही विधायकों की पेंशन ₹50,000 से बढ़कर 75,000 रुपये और अतिरिक्त पेंशन ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये करने का प्रावधान बिल में किया गया है. इसके साथ ही पूर्व विधायकों का मेडिकल भत्ता ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये किया जाएगा. क्षेत्रीय यात्रा भत्ता ₹60,000 से बढ़कर 80,000 कर दिया जाएगा. इसके लिए ट्रेन और हवाई टिकट का सालाना भत्ता ₹2.5 लाख से बढ़कर 3.5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है.
कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों का अतिथि भत्ता: ₹4.5 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव नए विधेयक में किया है. जबकि मंत्रियों का मकान किराया भत्ता: ₹1.2 लाख से बढ़कर 2.5 लाख रुपये किया जाएगा. राज्य मंत्रियों की सैलरी ₹50,000 से बढ़कर 70,000 रुपये की जाएगी. राज्य मंत्रियों का मकान किराया भत्ता: ₹1.2 लाख से बढ़कर 2 लाख रुपये किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved