• img-fluid

    सीएमएस-01 को कक्षा में स्थापित करने का काम पूरा : इसरो

  • December 23, 2020

    चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा है कि संचार उपग्रह सीएमएस-01 को कक्षा में स्थापित करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसरो ने एक अपडेट में कहा कि गत 17 दिसंबर को सीएमएस-01 को अंडाकार पृथ्वी की कक्षा जीटीओ में स्थापित किया गया था।

    इसके बाद उसे व्यवस्थित तरीके से कक्षा में स्थापित करने का सारा कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस दौरान उपग्रह परावर्तक को तैनात किया गया है। सभी इच्छित लॉन्च और शुरुआती चरण का संचालन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में पे लोड परीक्षण पूरा होने के बाद यह उपग्रह उपयोगकर्ताओं को संचार सेवाओं के लिए उपलब्ध होगा।

    गौरतलब है कि पीएसएलवी-सी50 के जरिये सीएमएस-01 को 17 दिसंबर को शार रेंज के दूसरे लांच पैड से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था। कक्षा में स्थापित होने के बाद, सीएमएस-01 के सौर पैनल स्वचालित रूप से तैनात हो गये और इसरो के मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी, हासन ने उपग्रह का नियंत्रण हासिल किया है। पीएसएलवी-सी 50 पीएसएलवी की 52 वीं उड़ान थी और ‘एक्सएल’ पीएसएलवी की 22 वीं उड़ान है। यह एसडीएससी, शार, श्रीहरिकोटा से 77 वां लॉन्च वाहन मिशन है।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मूहूर्त क्या है

    Wed Dec 23 , 2020
    दोस्तों आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved