मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के जाली हस्ताक्षर (fake signature) और मोहर (seal) वाले कुछ ज्ञापन और पत्र मिले। इस बारे में कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठों को बताया। जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर के इस्तेमाल को लेकर सीएमओ के डेस्क अधिकारी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420, 465, 468, 471 और 473 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved