जबलपुर। गत दिवस शहपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियों में स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए रखे बेड पर श्वान सोते हुए नजर आ रहे थे। मामले को अग्निबाण द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए बीएमओ डॉ.सी.के. अतरोलिया को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। वहीं मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
क्या है मामला
जानकारी हो कि शाहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा श्वानों ने जमकर आतंक मचा रखा है। हालात यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर प्रवेश करते ही यह आवारा श्वान मरीजों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। इन आवारा स्वानों की आवाजाही से मरीजों की जान सांसत में पड़ी रहती है। यहां पर इलाज कराने आने वालों को सबसे ज्यादा डर इन आवारा श्वानों के काटने का रहता है। स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए उपलब्ध बेड पर यह आवारा श्वान आराम फरमा रहे हैं। वही प्रबंधन नदारद रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved