विदिशा। विदिशा जिले में स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी ने तीन सीएचओ, चार एएनएम एवं तीन सुपरवाइजर सहित दस कर्मचारियों का छह दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण संचालित किया गया था। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में टीकाकरण से वंचित गर्भवती माता एवं जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्य यू विन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किया जाना था , जब अभियान के बाद डब्ल्यूएचओ ने मॉनिटरिंग कराई तो बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं नटेरन ब्लॉक में कई हितग्राही टीकाकरण से वंचित पाए गए। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण से हितग्राही वंचित पाए गए। उन क्षेत्रों के एएनएम, सीएचओ एवं सेक्टर सुपरवाइजरो ने काम में लापरवाही की है। उन लोगों पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 6 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
6 दिन का वेतन काटने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी ने बताया कि जिन कर्मियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। उनमें बासौदा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र ऊहर की एएनएम पुष्पा अहिरवार, सीएचओ मेघा नामदेव, सुपरवाईजर नरेन्द्र सिंह दांगी, कुरवाई विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र मेहलुआ की एएनएम मंगेश परिहार, आरती अहिरवार, सेक्टर सुपरवाईजर लालाराम जाटव, सिरोंज विकासखण्ड उप स्वास्थ्य केन्द्र रतनबर्री की एएनएम गोदावरी, सीएचओ मोहित राव, एमपीएस सेक्टर गरेंठा के प्रभारी हरनाम सिंह, विकासखण्ड नटेरन उप स्वास्थ्य केन्द्र हिनातिया माली के एएनएम श्रीमती उर्मिला शर्मा का 6 दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित विकासखंड के खंड के चिकित्सा अधिकारियों को दिए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved