img-fluid

‘महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी CM योगी की कुर्सी’, अखिलेश यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन

November 14, 2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) की नीतियों पर जमकर निशाना साधा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस सरकार की नीति ऐसी है कि पढ़े लिखे नौजवानों के आंदोलन करना पड़ रहा है. प्रयागराज में यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं में नार्मलाइजेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा, “अधिकारी जानते हैं कि ये सरकार अब चलने वाली नहीं है, ये सरकार जाने वाली है.” उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र का जो भी परिणाम आए, लेकिन उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचने वाली है. जब से इन्हें पता है कि ये चुनाव हारने वाले तब से अधिकारी के माध्यम से भी डरा धमका रहे हैं.”


अखिलेश यादव ने कहा, “प्रयागराज में बड़ी संख्या में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का संचालन करने वाले पढ़े लिखे नौजवान हैं.” उन्होंने कहा, “ये नौजवान कल अधिकारी बनेंगे, लेकिन सरकार ने इन नौजवानों को भी आंदोलन में भी झोंक दिया है. इस आंदोलन को दबाने के लिए सरकार तमाम तरीके अपना रही है, इसके बावजूद नौजवान अपनी मांगों लेकर जमे हुए हैं और सरकार को जगाना चाहते हैं.

छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “मेरी इच्छा थी कि उनके बीच जाकर बैठूं, लेकिन मैं ये बात जानता हूं कि बहुत सारे लोग ये कह देते कि छात्र आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. इसलिए मैं आंदोलन में नहीं गया.” उन्होंने कहा, “मंच से मैं उनको बधाई देना चाहता हूं और मैं उनका समर्थन करता हूं कि उनकी मांग जायज है.

सपा सुप्रीमों ने कहा, “सरकार को लगा कि मैं भी छात्रों के साथ पहुंच जाऊंगा, इसकी भनक लगते ही छात्रों को हटाना शुरू कर दिया.” उन्होंने आरोप लगाया कि बिना महिला पुलिस के छात्राओं को हटाया जाने लगा. इस कायराना व्यवहार के लिए मैं सरकार की निंदा करता हूं.

Share:

UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित और एक दिन में होगा PCS एग्जाम

Thu Nov 14 , 2024
प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी लोक सेवा आयोग के (UPPSC) बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों (Competitive Students) के आंदोलन (Agitation) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) में फैसला लिया गया कि एक दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved