img-fluid

सीएम योगी अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे या अखिलेश के हिसाब से – कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर

July 21, 2024


बस्ती । कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर (Cabinet Minister OP Rajbhar) ने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे (Will run the Government according to his Own) या अखिलेश के हिसाब से (Or according to Akhilesh) । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।


इस दौरान कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों के सामने नाम लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है, विरोध करना। हम लोगों की और सरकार की जिम्मेदारी है जनता के हित में काम करना । सपा और कांग्रेस की सरकार में दंगे होते थे, लेकिन इस सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे या अखिलेश के हिसाब से चलाएंगे। अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान अति पिछड़ों का आरक्षण  लूटा। तीन सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने अति पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण बांटने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने क्या किया। अति पिछड़े समाज के हिस्से को लूटने का काम किया।

वहीं पेपर लीक मामले में उनके एक विधायक का वीडियो वायरल होने के सवाल पर कहा कि यह खबर फर्जी है, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें उनका नाम नहीं है। वायरल वीडियो अखिलेश की सरकार के समय का है। जब सपा की राज्य में सरकार थी, तब का मामला है। आज का यह मामला नहीं है।

उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ चुनावी मैदान फतह करेंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के 2017 की तरह 2027 में भी सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि उनका कहना सही है। 2017 में वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और 325 सीट जीती गई थी। उस समय मैं भी उनके साथ था, उसके बाद जब हम साथ नहीं थे तो 75 सीट हार गए।

Share:

चुनाव जीतने के लिए भाजपा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है - पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

Sun Jul 21 , 2024
भोपाल । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए (To Win Elections) भाजपा (BJP) कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है (Is getting Congress Leaders Arrested) । हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved