• img-fluid

    चुनावी मंच से नशा कारोबारियों पर CM योगी ने कहा- ‘आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं’

  • October 03, 2024

    शाहाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और विपक्ष पर भी हमलावर हैं. वहीं कुरुक्षेत्र जिले (Kurukshetra District) की शाहाबाद विधानसभा में सीएम योगी ने चुनावी मंच से कहा कि यह नशे के जो कारोबारी हैं वो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं, यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, यह महिषासुर हैं.

    वहीं सीएम योगी ने कहा कि माफिया प्रवृत्ति को कभी मत पनपने दीजिए. यह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को खराब करेगा, चाहे वह माइनिंग माफिया या पेट्रोल माफिया हो किसी भी माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए. हरियाणा तो खेल खिलाड़ियों की धरती है. ओलंपिक हो, एशियाड हो या कॉमनवेल्थ गेम्स सर्वाधिक मेडल देश के लिए हरियाणा का जवान लेकर आता है. इस रिकॉर्ड को बनाए रखिए.


    इसके साथ ही हरियाणा के सफीदों विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा याद करिए 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी. जब मैं आया और पूछा कि ये कांवड़ यात्रा क्यों नहीं निकलती है तो लोगों ने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी होती है. फिर मैंने कहा जिनको परेशानी होती है घरों में रहें. लेकिन कांवड़ यात्रा के मार्ग में कोई बाधा पैदा करेगा तो हम कार्रवाई करेंगे.

    सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि लोगों को घंटे और शंख से परेशानी होती है. इस पर मैंने कहा जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें. कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा.

    Share:

    नवरात्रि में दिखी भक्त की अनोखी भक्ति, माता रानी को चढ़ाया सोने और हीरों से जड़ा करोड़ों का मुकुट

    Thu Oct 3 , 2024
    विजयवाड़ा। शरदीय नवरात्रि (Shardiya Navaratri) के पहले दिन मंदिरों (Temples) में श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ देखी जा रही है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) में प्रसिद्ध कनक दुर्गा मंदिर (Kanaka Durga Temple) में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। इस बीच मां दुर्गा के एक भक्त ने देवी कनक दुर्गा को एक सोने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved