• img-fluid

    सीएम योगी ने हटाया आधीरात को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को

  • November 18, 2020


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर (Lucknow police commissioner) सुजीत पाण्डेय (Sujit Pandey) को हटा दिया। उन्हें एडीजी (एटीसी) सीतापुर बनाया गया है। वहीं, एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

    माना जा रहा है कि दिवाली से एक दिन पहले लखनऊ के बंथरा में हुए जहरीली शराब कांड के बाद ये कदम उठाया गया है। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्‍नर के रूप में डीके ठाकुर ने आधी रात को चार्ज भी संभाल लिया। बंथरा में हुए जहरीली शराब कांड में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

    बहरहाल, इसके अलावा दो और सीनियर आईपीएल अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है। राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं।

    बता दें कि जहरीली शराब का मामला 13 नवंबर को सामने आया था। बंथरा के रसूलपुर गांव निवासी सुंदरलाल, अच्छे और लतीफ नगर निवासी राजकुमार ने 12 नवंबर की देर शाम देशी शराब खरीद कर पी थी। इलाज के दौरान सुंदरलाल, अच्छे और राजकुमार की मौत हो गई। बाद में तीन और लोगों की जान चली गई। दूसरी ओर फिरोजाबाद में भी कल कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ने सोमवार की शाम शराब का सेवन किया था और उसके बाद से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।

    वहीं, जहरीली शराब कांड के बाद योगी सरकार ने लखनऊ और फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है। लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय को हटाया गया है। फिरोजाबाद के भी आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित किया गया है। साथ ही लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह भी हटाये गए हैं। फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी को भी हटा दिया गया है।

    Share:

    जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी पर प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन से की चर्चा

    Wed Nov 18 , 2020
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved