लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लखनऊ (Lucknow) से प्रदेश में एक करोड़ मुफ्त टैबलेट (One Crore Free Tablet), स्मार्टफोन (Smartphone) वितरण (Distribution) अभियान (Campaign) का शुभारंभ किया (Launches) । इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है। बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे ।
योगी ने कह कि पहले सरकारी नियुक्तियां में भाई-भतीजावाद होता था। नौकरी निकलते ही एक खानदान, वंश के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई रिश्ता नहीं छूटता था जो वसूली पर नहीं निकलता था। शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं कोई भतीजा निकल पड़ता था ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved