लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपनी मानवीयता दिखाई है। गुरुवार को राजधानी (Capital) में उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर एक एंबुलेंस (Ambulances) को रास्ता दिया। इसके लिए उन्होंने राजभव गेट नंबर दो के सामने अपनी फ्लीट सड़क किनारे रुकवाई और एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया। एंबुलेंस में मरीज था और वह कैंट पुल (cantt bridge) की ओर जा रही थी। सीएम योगी के पास देकर पहले एंबुलेंस को निकलवाया उसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा।
सीएम योगी गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे राजधानी के हजरतगंज स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) से सीएम आवास पर जाने के लिए निकलें थे। इस समय उनका काफिला भी था। मुख्यमंत्री योगी और उनका काफिला निकलने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत हजरतगंज चौराहे (Hazratganj intersection in sight) से लेकर राजभवन और अन्य मार्गों पर वाहनों का संचालन रोक दिया गया। सीएम योगी का काफिला जैसे ही हजरतगंज चौराहे से रोवर्स रोस्टोरेंट के रास्ते राजभवन के पास पहुंचा तभी पीछे से एक एंबुलेंस सायरन देते हुए आ रही थी।
योगी ने एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनी तो पीछे मुड़कर देखा तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अपने काफिले को किनारे रुकवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने एंबुलेंस को आगे निकालने के निर्देश भी दिए। सीएम के निर्देश पर आनन-फानन में गाड़ियां किनारे लग गई और एंबुलेंस को पास दिया गया। जैसे ही एंबुलेंस निकल गई, उसके बाद सीएम ने अपने काफिले को आगे बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास के लिए रवाना हो गए।
एंबुलेंस को निकालने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए तो डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य (DCP Traffic Subhash Chandra Shakya) ने बताया कि सीएम के काफिले के पीछे हजरतगंज की ओर से एंबुलेंस आ रही थी। सीएम सर के निर्देश पर उनका काफिला रोककर एंबुलेंस को पहले निकाला गया। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर अपने आवास के लिए रवाना हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved